top of page

ऋषिकेश में मूसलाधार बारिश से आफत, सड़क पर दिखा जल सैलाब

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 14 सित॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश में आज रविवार को मूसलाधार बरसात हुई. सुबह बादलों की कड़कड़ाहट ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया. हर किसी को एक ही डर सताने लगा कही बादल न फट जाये, ये डर होना भी लाजमी है क्योंकि प्रदेश में आये दिन प्रकति का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है.


श्यामपुर बाईपास मार्ग पर मनसा देवी और ढालवाला की सड़क पर जल सैलाब दिखाई दिया है. गंगोत्री हाइवे पर स्थिति ऐसी रही कि जल सैलाब के साथ आए मलबे के कारण यात्रियों से भरी बस और उसके पीछे कई छोटे वाहन मलबे की चपेट में आकर फंस गए. बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. जल सैलाब को देख घबराहट की वजह से यात्री जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे.


सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। किसी तरह यात्रियों को सकुशल बस से बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित किया. बारिश बंद होने व जल सैलाब कम होने के बाद बस व अन्य वाहनों को मलबे से बाहर निकाला। जेसीबी से सड़क पर आए मलबे को भी साफ किया.


श्यामपुर बाईपास मार्ग पर मनसा देवी के निकट जंगल मे भरा बारिश का पानी भी हाइवे पर जल सैलाब के रूप में पहुंचा. जिससे हाइवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई. चालक जान जोखिम में डालकर हाईवे पर भर पानी के बीच वाहनों को निकालते हुए नजर आए. इसके अलावा गीता नगर आवास विकास गंगानगर चंदेश्वर नगर व अन्य निचले इलाकों में भारी बारिश की वजह से पानी भर गया.

bottom of page