top of page

देहरादून पुलिस लाइन में परंपरागत शस्त्र पूजन, सूर्या मंदिर का हुआ विधिवत उद्घाटन

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 4 अक्टू॰
  • 1 मिनट पठन
ree

देहरादून:विजयदशमी जैसे पवित्र और शौर्य के प्रतीक पर्व के अवसर पर देहरादून पुलिस लाइन में एक गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ। दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा परंपरा और आस्था का संगम दर्शाते हुए पुलिस लाइन स्थित शस्त्रागार में विधिवत शस्त्र पूजन संपन्न किया गया।


वर्षों से चली आ रही इस गौरवशाली परंपरा के अंतर्गत पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने अपने-अपने शस्त्रों की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने "शांति, सेवा एवं सुरक्षा" के मूलमंत्र को दोहराते हुए एक सशक्त, सुरक्षित एवं अनुशासित समाज के निर्माण के प्रति अपने दायित्व और संकल्प को फिर से पुष्ट किया। शस्त्र पूजन का यह अनुष्ठान न केवल वीरता का प्रतीक रहा, बल्कि इसमें समाहित श्रद्धा और आस्था ने आयोजन को एक आध्यात्मिक रूप भी प्रदान किया।

ree

इस शुभ अवसर पर एक और ऐतिहासिक पहल करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर स्थित अश्वशाला में नवनिर्मित सूर्या मंदिर का विधिवत पूजन कर उद्घाटन किया। मंत्रोच्चारण और वैदिक विधियों के साथ सम्पन्न इस मंदिर उद्घाटन ने समूचे परिसर को धार्मिक एवं ऊर्जा से परिपूर्ण वातावरण प्रदान किया। सूर्या मंदिर का निर्माण न केवल आध्यात्मिक उन्नयन का प्रतीक है, बल्कि यह पुलिस बल की सांस्कृतिक जड़ों और परंपराओं से जुड़ाव का भी परिचायक है।


यह आयोजन न केवल पुलिस विभाग के अनुशासन और आस्था का प्रतीक था, बल्कि इसने यह भी दर्शाया कि किस प्रकार आध्यात्मिकता और कर्तव्यपरायणता एक साथ आगे बढ़ सकते हैं। विजयदशमी के इस पर्व ने समस्त पुलिस बल को प्रेरणा, शक्ति और संकल्प के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की नई ऊर्जा प्रदान की।

bottom of page