top of page

Rishikesh: पहाड़ से खड़े ट्रक पर गिरा मलबा, नदी में समाया पूरा ट्रक, दो युवक लापता

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 13 अग॰
  • 2 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलकंठ सड़क मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ है। गरुड़ चट्टी के निकट टायर फटने के कारण सड़क पर खड़े ट्रक पर अचानक पहाड़ी से मलबा गिर गया। मलबा आने से ट्रक सड़क से खिसक कर गंगा में समा गया है। जबकि पंचर जोड़ रहे दो युवक लापता है। दो युवक घायल हैं। जिन्हें लक्ष्मण झूला के प्राथमिक अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। जहां से उन्हें एम्स रेफर कर दिया गया।


पूरा घटनाक्रम:-


लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक बीते रोज लैंडोरा रुड़की से एक ट्रक ईंटे लेकर घटटू घाट के लिए निकला था। नीलकंठ मार्ग पर गरुड़ चट्टी से कुछ दूरी पर ट्रक का टायर फट गया। टायर फटने की वजह से ट्रक रात भर खड़ा रहा। सुबह ट्रक का टायर बदलने के दौरान पहाड़ी से अचानक मलबा आ गया। मलबे की चपेट में आकर ईंटों से भरा ट्रक गंगा में समा गया।


थाना प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि घटना के दौरान 45 वर्षीय मंगलौर निवासी मुसिर और 32 वर्षीय सुल्तानपुर निवासी अजीत लापता हो गए। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक के साथ मुसिर और अजीत भी गंगा में समा गए हैं। मौके पर दो लोग घायल भी मिले हैं। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए लक्ष्मण झूला के प्राथमिक अस्पताल भेजा। जहां हालत गंभीर होने की वजह से दोनों घायलों को एम्स रेफर कर दिया गया है।

एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि सूचना मिलने पर उनकी टीम मौके पर पहुंची है और गंगा में ट्रक और लापता युवकों की तलाश करने में जुटी है। मलबा आने की वजह से नीलकंठ मार्ग कुछ घंटे से बाधित है। जिसे खोलने के प्रयास किया जा रहे हैं।

bottom of page