Rishikesh: त्रिवेणी घाट पर भूस्खलन, बाल-बाल बचे पर्यटक
- ANH News
- 22 जुल॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: त्रिवेणी घाट स्थित आस्था पथ पर सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लोनिवि गेस्ट हाउस के ऊपर स्थित पहाड़ी से अचानक पेड़ और भारी-भरकम पत्थर गिरने लगे। यह घटना सुबह के वक्त हल्की बारिश के दौरान घटी, जिसने कुछ ही पलों में शांत माहौल को दहशत में बदल दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश की बूंदों के बीच अचानक तेज आवाज के साथ ऊपर से मलबा, चट्टानें और पेड़ गिरने लगे। सौभाग्यवश, बारिश के कारण उस समय आस्था पथ पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों की आवाजाही अपेक्षाकृत कम थी, जिससे कोई बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
घटना के दौरान रास्ते से गुजर रहे लोग गिरते पत्थरों को देख तुरंत सतर्क हो गए और सुरक्षित स्थान की ओर भागे। कुछ लोग वहीं रुक गए और पहाड़ी की ओर देख स्थिति का जायजा लेते रहे। गिरा हुआ मलबा और बिखरे हुए पत्थरों ने आस्था पथ को अवरुद्ध कर दिया, जिससे वहां घूमने आए पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के दौरान इस क्षेत्र में पहले भी भूस्खलन जैसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। यदि यह हादसा किसी व्यस्त समय पर होता, तो जान-माल का गंभीर नुकसान हो सकता था।
फिलहाल, प्रशासन द्वारा मलबा हटाने और रास्ता साफ कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है। साथ ही, पहाड़ी की स्थिति की जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को भी बुलाया गया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव किया जा सके।