कर्ज से परेशान माँ-बेटे ने आत्महत्या का लिया फैसला, बहती गंगा में उतरे, बेटा बचा, माँ अभी लापता
- ANH News
- 16 सित॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में नाव घाट पर आधी रात को मां बेटे गंगा की तेज धार में बह गए। कुछ दूरी पर बेटा गंगा के बीच एक बड़े पत्थर पर अटक गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बेटे को गंगा से बाहर निकाला। लेकिन मां का गंगा में कुछ पता नहीं चला। एसडीआरएफ की टीम मां को तलाशने का प्रयास कर रही है। गंगा में नाव घाट से लेकर बैराज और हरिद्वार तक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि मां की पहचान 50 वर्षीय बीना श्रीधर और बेटे की पहचान 26 वर्षीय यश श्रीधर निवासी ग्वालियर मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। आधी रात को मां बेटे के गंगा में बहने की वजह बेहद ही चौंकाने वाली है। दरअसल यश श्रीधर के पिता की 2023 में मौत हो चुकी है। पिता की मौत के बाद यश श्रीधर अपनी नौकरी सही तरीके से नहीं कर सका और धीरे-धीरे वह कर्ज में डूबता चला गया। किराए के मकान में रहना और कर्ज के बोझ तले दबने की वजह से मां बेटे सुसाइड करने की नीयत से लक्ष्मण झूला पहुंचे। एक होटल में कमरा लेने के बाद आधी रात को मां बेटे नाव घाट पर पहुंचे और आत्महत्या करने की नीयत से गंगा में उतर गए। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष पैथवाल की पूछताछ में यश श्रीधर ने यह सारा भेद खोला है।





