पति और पुत्र की मौत का भय दिखाकर लूट, दो फर्जी बाबा गिरफ्तार
- ANH News
- 14 सित॰
- 1 मिनट पठन

देहरादून: रानीपोखरी थाना पुलिस ने पति व पुत्र की मौत का भय दिखाकर ठगी करने वाले दो फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। दोनों फर्जी बाबाओं को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया की रानीपोखरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी चाची और दादी के साथ दो फर्जी बाबाओं ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। दादी से नकदी और चाची से कान की बालियां ठगी हैं। यह ठगी पति और पुत्र की मौत का भय दिखाकर पूजा करने के नाम पर की गई है।
शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी विकेंद्र कुमार ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला कर फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से नगदी और कान की बालियां पुलिस ने बरामद कर ली है। आरोपियों की पहचान कहनूर और गोपी निवासी पंजाब के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दैवीय आपदा का भय दिखाकर महिलाओं से ठगी करने की वारदात करते हैं।





