top of page

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: पांच जिलों के डीएम समेत 44 अफसरों के तबादले

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 14 अक्टू॰
  • 3 मिनट पठन
ree

उत्तराखंड प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर एक बड़ा फेरबदल करते हुए कई जिलों के जिलाधिकारियों समेत कुल 44 वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यभार में परिवर्तन किया है। इस व्यापक तबादले में आईएएस, आईएफएस, पीसीएस और सचिवालय सेवा से जुड़े अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह बदलाव प्रदेश में प्रशासनिक दक्षता, नीति-निर्माण की गति और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के उद्देश्य से किया गया है।


मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार कार्मिक विभाग ने रविवार को स्थानांतरण संबंधी आदेश जारी किए, जिनमें कई प्रमुख जिलों के डीएम बदले गए हैं। नैनीताल, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जैसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण जिलों में नए जिलाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।


नैनीताल जिले की वर्तमान डीएम वंदना को उनके पद से हटाकर महानिदेशक कृषि एवं उद्यान विभाग तथा अपर सचिव नियोजन की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह ललित मोहन रयाल, जो अब तक अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता के पद पर कार्यरत थे, को नैनीताल का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार चमोली जिले के डीएम संदीप तिवारी को हटाकर उन्हें निदेशक, समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि उनकी जगह गौरव कुमार, जो पूर्व में अपर सचिव शहरी विकास विभाग में कार्यरत थे, को नया जिलाधिकारी चमोली बनाया गया है।


बागेश्वर जिले के डीएम आशीष कुमार भटगांई को अब पिथौरागढ़ जिले का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं हरिद्वार जिले की मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे को बागेश्वर का नया डीएम नियुक्त किया गया है। अल्मोड़ा के जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे को हटाकर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एवं निदेशक आईटीडीए की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को नया जिलाधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया है।


वित्त सचिव दिलीप जावलकर से ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण निर्माण विभाग का कार्यभार हटा दिया गया है, जबकि सचिव डॉ. वीवीआरसी पुरुषोत्तम से मत्स्य निदेशक का अतिरिक्त प्रभार वापस लिया गया है। सचिव चंद्रेश कुमार यादव से पंचायतीराज और खाद्य आयुक्त का कार्यभार हटाकर उनके पास केवल महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग का दायित्व रखा गया है। सचिव रणवीर सिंह चौहान को आयुक्त खाद्य नियुक्त किया गया है, और उनसे महानिदेशक कृषि एवं उद्यान विभाग का कार्यभार वापस ले लिया गया है।


इसके अलावा, सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल, जो वर्तमान में पर्यटन एवं धर्मस्व विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, को ग्राम्य विकास, सीपीडी और यूजीवीएस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


वन विभाग में भी फेरबदल हुआ है — आईएएस विनीत कुमार से वन विभाग का कार्यभार हटाकर अपर सचिव श्रम बनाया गया है, जबकि हिमांशु खुराना को उनके वर्तमान प्रभार के साथ-साथ वन विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है। आईएएस अनुराधा पाल से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग का प्रभार वापस लिया गया है।


आईएएस विनोद गिरी गोस्वामी को पिथौरागढ़ के डीएम पद से हटाकर अपर सचिव एवं निदेशक शहरी विकास नियुक्त किया गया है। प्रकाश चंद्र से समाज कल्याण विभाग और बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम का दायित्व हटाकर उन्हें आयुक्त दिव्यांगजन बनाया गया है।


प्रशासनिक फेरबदल की इस श्रृंखला में पीसीएस अधिकारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। गिरधारी सिंह रावत को सचिव लोक सेवा आयोग के पद से हटाकर अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता बनाया गया है। निदेशक समाज कल्याण चंद्र सिंह धर्मशक्तू को निदेशक मत्स्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। सचिवालय सेवा से अपर सचिव मायावती ढकरियाल को भाषा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। संतोष बडोनी को सचिवालय प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।


सुनील सिंह, जो अब तक बाध्य प्रतीक्षा में थे, उन्हें अपर सचिव राजस्व व सचिवालय प्रशासन का कार्यभार सौंपा गया है। ललित नारायण मिश्र, जो अपर निदेशक शहरी विकास थे, को मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार के पद पर भेजा गया है। वहीं, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार पांडे को आयोग का सचिव बनाया गया है।


अन्य महत्वपूर्ण तबादलों में सुंदर लाल सेमवाल को निदेशक उद्यान, चंद्र सिंह मर्तोलिया को संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं, जय भारत सिंह को मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी, युक्ता मिश्र को एडीएम अल्मोड़ा, कृष्ण नाथ गोस्वामी को एडीएम चंपावत, तथा जयबर्द्धन शर्मा को परीक्षा नियंत्रक लोक सेवा आयोग की जिम्मेदारी दी गई है।


इसके अतिरिक्त, नरेश चंद्र दुर्गापाल को संयुक्त संचालक चकबंदी, ऋचा सिंह को डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर, सोनिया पंत को उप निदेशक शहरी विकास निदेशालय, सोहन सिंह को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग, परितोष वर्मा को नगर आयुक्त हल्द्वानी, चतर सिंह को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी और अनिल कुमार चन्याल को डिप्टी कलेक्टर बागेश्वर के पद पर तैनात किया गया है।


यह प्रशासनिक फेरबदल राज्य में प्रशासनिक मशीनरी को और अधिक चुस्त-दुरुस्त और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। सरकार को उम्मीद है कि इन नई नियुक्तियों से जनहित से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी और विकास कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जा सकेगा।

bottom of page