मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह, फेसबुक के तीन पेज पर FIR, पुलिस ने दी चेतावनी
- ANH News
- 31 अग॰
- 2 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 1 सित॰

देहरादून। उत्तराखंड में आपदा राहत और बचाव कार्यों के बीच सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को बदले जाने की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। इस मामले में तीन फेसबुक अकाउंट संचालकों के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल की शिकायत पर की गई, जिन्होंने शनिवार को एसएसपी अजय सिंह से मुलाकात कर इस मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की थी।
इन फेसबुक पेजों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा:
I Love My उत्तराखंड संस्कृति
उत्तराखंड वाले
जनता जन आंदोलन इरिटेड
इन फेसबुक पेजों पर भ्रामक और झूठी जानकारियां पोस्ट की जा रही थीं, जिनमें दावा किया गया कि राज्य में मुख्यमंत्री को बदला जा रहा है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस प्रकार की अफवाहें केवल अफरातफरी फैलाने का काम कर रही हैं, जिससे राहत और पुनर्वास कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इसके साथ ही आम जनता में भ्रम और अविश्वास का वातावरण भी बन रहा है।
आपदा प्रभावित जिलों में राहत कार्यों पर असर-
उल्लेखनीय है कि इन दिनों उत्तराखंड के बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले प्राकृतिक आपदाओं से गंभीर रूप से प्रभावित हैं। ऐसे में राहत कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। लेकिन मुख्यमंत्री को बदले जाने जैसी राजनीतिक अफवाहें, सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाकर कुछ तत्व स्थिति को और अधिक अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं।
एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, इस प्रकार की अफवाहों से न केवल प्रशासनिक व्यवस्था में बाधा आती है, बल्कि अधिकारियों और राहत दलों के मनोबल पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है। इससे जनमानस में असमंजस की स्थिति उत्पन्न होती है, जो आपदा की घड़ी में अत्यंत घातक हो सकती है।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल कर रही कड़ी निगरानी-
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल 24x7 सक्रिय है और किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक जानकारी पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है। तीनों फेसबुक अकाउंट्स के संचालकों की पहचान की जा रही है, और पहचान होते ही उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की जनता से अपील: अफवाहों से बचें, सत्यापित जानकारी पर ही करें भरोसा
उत्तराखंड पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित किसी भी असंवेदनशील या अपुष्ट जानकारी को आगे साझा न करें। एसएसपी अजय सिंह ने कहा “जो भी व्यक्ति आपदा जैसी गंभीर परिस्थितियों में अफवाह फैलाने का कार्य करेगा, उस पर आईटी एक्ट और अन्य सुसंगत धाराओं में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”





