UK बोर्ड के 75 मेधावियों का सम्मान, बोर्ड एग्जाम में उत्कृष्ट परिणाम वाले 6 स्कूलों को 'मुख्यमंत्री ट्रॉफी'
- ANH News
- 26 सित॰
- 2 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 27 सित॰

उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले 75 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छह स्कूलों को मुख्यमंत्री ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। यह आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के सभागार में हुआ, जहां शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अनेक गणमान्य अधिकारी व शिक्षक भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे एक बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे, जिनकी सोच थी कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहकर राष्ट्रप्रेम, नैतिक मूल्यों, सामाजिक समरसता और व्यावहारिकता से भी परिपूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार इसी सोच के साथ शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नवाचार कर रही है। राज्य में स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी और ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म की स्थापना की जा रही है। इसके साथ ही 'हमारी विरासत' नामक पुस्तक के माध्यम से कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, लोक परंपराओं और महान विभूतियों से परिचित कराने का प्रयास किया गया है।
राज्य के 226 विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सभी 13 जनपदों के 1300 विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाएं संचालित की जा रही हैं ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुगमता से उपलब्ध हो सके। 5-PM ई-विद्या चैनल के माध्यम से भी विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), एनडीए, सीडीएस जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवाओं को सरकार साक्षात्कार की तैयारी हेतु 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है, जिससे वे बिना आर्थिक चिंता के अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो सकें।
समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यह घोषणा की कि शिक्षा विभाग में 2100 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी और इसके लिए शिक्षा नियमावली में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। उन्होंने इस बात पर भी खुशी व्यक्त की कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
इस विशेष अवसर पर शिक्षा सचिव रविनाथ रामन, महानिदेशक शिक्षा दीप्ति सिंह, शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती, एससीईआरटी की निदेशक वंदना, कुलदीप गैरोला और पदमेंद्र सकलानी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ट्रॉफी प्राप्त करने वाले स्कूलों में इंटरमीडिएट स्तर पर डीडीहाट, पिथौरागढ़ का ग्लोरियल इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा का जीआईसी पाली, और देहरादून का स्नेहा दून एकेडमी शामिल रहे। वहीं हाईस्कूल स्तर पर टिहरी गढ़वाल का राउमावि रामपुर, पिथौरागढ़ का शिखर इंटर कॉलेज डीडीहाट, और अल्मोड़ा का विवेकानंद मॉडर्न हाईस्कूल देघाट को यह सम्मान प्रदान किया गया।
यह आयोजन उत्तराखंड में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जहां विद्यार्थियों को न केवल सम्मान मिल रहा है, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ठोस प्रयास भी किए जा रहे हैं।





