top of page

अच्छी खबर: उत्तराखंड में 279 कैडर सचिवों की जल्द भर्ती

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 26 सित॰
  • 2 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 27 सित॰

ree

सहकारिता विभाग की सहकारी समितियों में लंबे समय से खाली पड़े 279 कैडर सचिवों की भर्ती शीघ्र ही की जाएगी। यह जानकारी गुरुवार को विधानसभा में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दी। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करने के स्पष्ट निर्देश दिए।


मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में कैडर सचिवों की नियुक्ति की जाएगी, जिसमें रूद्रप्रयाग के 18, पिथौरागढ़ के 24, टिहरी के 46, पौड़ी के 44, चंपावत का 1, उत्तरकाशी के 2, ऊधमसिंह नगर के 27, हरिद्वार के 21, नैनीताल के 23, अल्मोड़ा के 23, चमोली के 25 तथा देहरादून के 25 पद शामिल हैं। इन नियुक्तियों से प्राथमिक सहकारी समितियों के कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी और समितियां आर्थिक रूप से मजबूत होंगी। इसके साथ ही कार्यक्षमता में तेजी आएगी जिससे अंतिम पंक्ति में खड़े आम जन को सीधा और बेहतर लाभ प्राप्त होगा।


सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है और इसी के तहत 3 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रदेशभर में विशेष थीम पर आधारित सहकारी मेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आवास संघ के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर भी जोर दिया, साथ ही निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य पारदर्शिता के साथ पूरे किए जाएं।


बैठक में सहकारिता विभाग के सचिव बीवीआरसी पुरुषोत्तम, निबंधक डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, अपर निबंधक इरा उप्रेती, महाप्रबंधक आवास संघ समुन कुमार, विजय, अधिशासी अभियंता मोहसीन अली, रोहित रस्तोगी, सरिता पासी, अंकित जोशी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री ने विशेष रूप से डीएम ऊधमसिंह नगर को काशीपुर में बनाए जा रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण से जुड़ी भूमि विवाद संबंधी प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के निर्देश भी दिए, ताकि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।


यह सभी प्रयास सहकारी समितियों को सशक्त बनाने और उनकी कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए किए जा रहे हैं, जिससे राज्य के सहकारिता क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

bottom of page