उत्तराखंड आने वाले सैलानियों के लिए चेतावनी, सरकार ने दो दिन के लिए ट्रैकिंग रूट बंद किए
- ANH News
- 6 अक्टू॰
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड में अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पहाड़ों की रुमानी वादियों में जहां ठंडक धीरे-धीरे बढ़ रही है, वहीं आने वाले दिनों में तेज बारिश और बर्फबारी की चेतावनी ने सैलानियों और स्थानीय लोगों को अलर्ट कर दिया है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश तो आज देखने को मिल सकती है, लेकिन 6 और 7 अक्टूबर को मौसम का मिजाज एकदम तीखा होने वाला है। इन दो दिनों में राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जैसे जिलों में अगले 48 घंटे काफी संवेदनशील बताए जा रहे हैं। आज के दिन राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम आमतौर पर सुहावना रहेगा। कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। तापमान 18 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा, जो पहाड़ी इलाकों में सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन का अनुभव भी देगा।
5 अक्टूबर से बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना जताई गई है। खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं। इसके अगले ही दिन, यानी 6 अक्टूबर को, प्रदेश में मौसम अपना असली रंग दिखा सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की आशंका है, जिसके साथ बिजली गिरने और अत्यधिक जलभराव जैसी स्थितियां बन सकती हैं।





