Uttarakhand: भक्तों के लिए आज भगवान रुद्रनाथ मंदिर के द्वार खुले, कपाट खुलते ही मंदिर बाबा के जयकारों से गूंज उठा
- ANH News
- 18 मई
- 1 मिनट पठन

चमोली: आज सुबह चार बजे रुद्रनाथ मंदिर के कपाट पूरे विधि-विधान के बाद खोल दिए गए. चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के अब श्रद्धालुओं को दर्शन हो सकेंगे। इस अवसर पर भक्तों ने पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाईं। आज मंदिर का नजारा देखते ही बन रहा था, जैसे ही कपाट खुले भक्तों द्वारा बाबा के जयकारों के उद्घोष से मंदिर प्रांगण गूंज उठा।

शनिवार की देर शाम को ही भगवान् रुद्रनाथ जी की उत्सव डोली मंदिर में पहुँच गयी थी। जिसके बाद पुजारी ने पूजा-अर्चना की। और भोग लगाने के बाद करीब 10 बजे भक्तों के साथ मंदिर के लिए प्रस्थान किया। जैसे ही शाम को डोली रुद्रनाथ मंदिर में पहुंची तो श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाकर भगवान् का स्वागत किया।





