Chamoli: लाटू देवता मंदिर के खुले कपाट, CM धामी ने कहा- धाम का करेंगे विकास, अधिकारियों को दिए निर्देश
- ANH News
- 12 मई
- 1 मिनट पठन

उत्तराखंड: आज चमोली के वाण में लाटू देवता के कपाट खोल दिए गए है। अब श्रद्धालु अपने आराध्य देवता के दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्तिथ रहे। उन्होंने लाटू देवता की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि धाम का विकास किया जायेगा। इसके अलावा सरकार की पुरजोर कोशिश रहेगी कि 2026 में आयोजित नन्दा देवी राजजात यात्रा को भव्य और दिव्य बनाया जाएगा।

जिसके लिए सीएम धामी ने राजजात यात्रा से संबंधित कार्यों को लेकर अधिकारीयों को तत्काल प्रभाव से शुरू करने का निर्देश दिया। साथ ही थराली विधानसभा के कुलसारी में बनने वाले उपजिला अस्पताल को भी जल्दी से तैयार करने की बात कही।





