उत्तराखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल: 16 IPS और 8 PPS अधिकारियों के तबादले
- ANH News
- 28 अक्टू॰
- 2 मिनट पठन

उत्तराखंड में पुलिस और प्रशासनिक विभाग में सोमवार को बड़े स्तर पर तबादलों की घोषणा की गई। गृह विभाग ने 16 आईपीएस और आठ पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिनमें चार जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं। नैनीताल के एसएसपी के रूप में मंजूनाथ टीसी और पौड़ी गढ़वाल के एसएसपी के रूप में सर्वेश पंवार को तैनात किया गया है। इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय में तैनात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किए गए हैं।
एडीजी डॉ. पीवीके प्रसाद से निदेशक अभियोजन का कार्यभार हटा लिया गया है और अब यह जिम्मेदारी एडीजी एपी अंशुमान को सौंपी गई है। वहीं, डॉ. प्रसाद कमांडेंट जनरल होमगार्ड का चार्ज संभालते रहेंगे। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एडीजी अभिनव को अब कारागार के साथ-साथ एडीजी इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि एपी अंशुमान से इंटेलिजेंस का चार्ज हटा लिया गया है।
एडीजी अमित कुमार सिन्हा, जो पहले डायरेक्टर फोरेंसिक और विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण की जिम्मेदारी निभा रहे थे, से निदेशक फोरेंसिक का कार्यभार हटा लिया गया है। आईजी विम्मी सचदेवा से मानवाधिकार का चार्ज हटाया गया है, लेकिन आईजी मुख्यालय की जिम्मेदारी उनके पास बनी रहेगी। आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे को कानून व्यवस्था का चार्ज हटाकर निदेशक फोरेंसिक की जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही उनके पास आईजी साइबर, एसटीएफ और एएनटीएफ का कार्यभार भी रहेगा।
आईजी अनंत शंकर ताकवाले को अब ट्रेनिंग के साथ-साथ आईजी मानवाधिकार की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि आईजी सुनील कुमार मीणा को कानून व्यवस्था और जीआरपी का चार्ज सौंपा गया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण, जो पहले नैनीताल में तैनात थे, को अब एसपी विजिलेंस मुख्यालय बनाया गया है। उनके स्थान पर मंजूनाथ टीसी नैनीताल के जिला कप्तान होंगे। एसएसपी सीआईडी यशवंत को 31 बटालियन पीएसी का सेनानायक बनाया गया है। लोकेश्वर सिंह, जिनका हाल ही में यूएन की एक संस्था में चयन हुआ था, को एसपी मुख्यालय तैनात किया गया है। पौड़ी की जिम्मेदारी अब एसपी सर्वेश पंवार देखेंगे और चमोली जिला पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी एसपी सुरजीत पंवार को सौंपी गई है। उत्तरकाशी के एसपी सरिता डोबाल को इंटेलिजेंस मुख्यालय में ट्रांसफर कर दिया गया है और उत्तरकाशी की जिम्मेदारी अब कमलेश उपाध्याय संभालेंगे।
पंकज गैरोला को हरिद्वार एसपी सिटी से ट्रांसफर कर एसपी विकासनगर (एसपी देहात-2, देहरादून) बनाया गया है। अभय कुमार सिंह को एसपी सिटी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है। एएसपी प्रकाश चंद को हल्द्वानी से ट्रांसफर कर उप प्रधानाचार्य पीटीसी नरेंद्रनगर भेजा गया है, जबकि उनके स्थान पर मनोज कुमार कत्याल को हल्द्वानी का एएसपी बनाया गया है। रेनू लोहानी को एसपी विकासनगर से ट्रांसफर कर आईआरबी द्वितीय भेजा गया है। एएसपी स्वप्न किशोर सिंह को एसपी एसटीएफ से ट्रांसफर कर एएसपी काशीपुर बनाया गया है। एएसपी मनीषा जोशी को उप सेनानायक पीएसी हरिद्वार तैनात किया गया है। एएसपी कमला बिष्ट अब सीआईडी से हटकर विजिलेंस नैनीताल की जिम्मेदारी संभालेंगी।
इस तरह राज्य में पुलिस प्रशासन के शीर्ष पदों पर बड़े बदलाव किए गए हैं, जो विभिन्न जिलों और विभागों में सुचारू संचालन और बेहतर प्रशासनिक कार्यप्रणाली को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किए गए हैं।





