top of page

पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल, 7 DSP के विभाग बदले गए

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 2 अक्टू॰
  • 1 मिनट पठन
ree

पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को सात पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) के तबादलों का ऐलान किया है, जिनमें कई महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव किए गए हैं। इनमें से खासतौर पर डीएसपी अंकुश मिश्रा का लंबे समय बाद एसटीएफ से ट्रांसफर होना चर्चा में है। अंकुश मिश्रा, जो अब तक सीओ साइबर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, ने साइबर क्राइम के मामलों में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें वर्ष 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर 'साइबर कॉप' का पुरस्कार भी मिल चुका है। अब मिश्रा को पुलिस मुख्यालय की ओर से इंटेलिजेंस विभाग में तैनात किया गया है, जहां उनकी विशेषज्ञता का भरपूर उपयोग किया जाएगा।


इसके अलावा, डीएसपी अमित कुमार को चमोली से नैनीताल जिले में स्थानांतरित किया गया है। वहीं, डीएसपी आशीष भारद्वाज को पुलिस मुख्यालय से हटाकर आईआरबी द्वितीय भेज दिया गया है। देहरादून जिले से डीएसपी संदीप नेगी को ट्रांसफर कर पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है। परवेज अली, जो पहले आईआरबी प्रथम में तैनात थे, उन्हें एसटीएफ में स्थानांतरित किया गया है। माना जा रहा है कि सीओ साइबर की जिम्मेदारी अब डीएसपी परवेज अली को सौंपी जा सकती है।


इसी क्रम में, डीएसपी त्रिवेंद्र सिंह राणा को पौड़ी से चमोली स्थानांतरित किया गया है, जबकि आईआरबी द्वितीय से डीएसपी पूर्णिमा गर्ग को अब देहरादून जिले में तैनाती मिली है। इन तबादलों से पुलिस विभाग में नई ऊर्जा और दक्षता आने की उम्मीद जताई जा रही है।

bottom of page