विश्व हिंदू परिषद ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
- ANH News
- 22 अग॰
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 23 अग॰

रायवाला: विश्व हिंदू परिषद ने अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। विश्व हिंदू परिषद ने रायवाला के प्रतीत नगर स्थित हनुमान चौक पर स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही जिसमें पहाड़ की संस्कृति की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने संगठन के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि सनातन धर्म के संरक्षण के लिए संगठन लगातार काम कर रहा है। उत्तराखंड में विश्व हिंदू परिषद का झंडा बुलंद रहे इसके लिए कार्यकर्ताओं की संख्या को भी लगातार बढ़ाने के प्रयास जारी हैं।
जिलाध्यक्ष ने दावा किया कि उत्तराखंड में सनातन विरोधी ताकतों को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने सनातनियों से एकजुट रहने की अपील की।





