top of page

नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मिले किसान नेता, किया माल्यार्पण और स्वागत

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 19 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश: अखिल भारतीय किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को देहरादून जनपद की नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर और डोईवाला के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह का उनके आवास पर पहुंचकर शॉल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर सम्मान किया।


कार्यक्रम की शुरुआत डोईवाला क्षेत्र के दूधली गांव से हुई, जहां किसान सभा के प्रतिनिधियों ने ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने ब्लॉक प्रमुख को उनके निर्वाचन पर शुभकामनाएं दीं तथा क्षेत्र के किसानों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए इनके समाधान में सहयोग की अपेक्षा जताई।


इसके पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने माजरी ग्रांट पहुंचकर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुखविंदर कौर से भेंट की। साथ ही उनके पति और संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह का भी पारंपरिक रूप से माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।


किसान सभा के प्रतिनिधियों ने इस भेंट के दौरान ग्राम्य क्षेत्रों में किसानों को आ रही समस्याओं, सिंचाई, फसलों के उचित मूल्य, मवेशियों की सुरक्षा और कृषि सुविधाओं की उपलब्धता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने पंचायत स्तर पर किसानों की आवाज को मजबूती से उठाने की अपील की।


इस सम्मान समारोह में किसान सभा के अध्यक्ष बलबीर सिंह, याकूब अली, सरजीत सिंह, जसवीर सिंह, मलकीत सिंह, प्रेम सिंह पाल, रुद्रप्रसाद, अनूप कुमार पाल सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और किसान शामिल रहे।


इस अवसर पर एकजुटता और संवाद को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया और उम्मीद जताई गई कि नवनिर्वाचित प्रतिनिधि किसानों की समस्याओं के समाधान में सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।

bottom of page