top of page

चिनूक की मदद से आपदा में फंसे सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू कर जौलीग्रांट लाया गया

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 8 अग॰
  • 1 मिनट पठन
ree

Uttarkashi Flood: आज तीन दिन बाद होने के बाद देहरादून एयरपोर्ट से चिनूक हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरकर उत्तरकाशी के लिए चार चक्कर लगाए। और त्रासदी में फंसे अबतक कई लोगों को रेस्क्यू कर जौलीग्रांट एयरपोर्ट लाया गया। चिनूक ने पहली उड़ान में 35, दूसरी में 10, तीसरी और चौथे राउंड में 31-31 लोगों को एयरपोर्ट पर रेस्क्यू कर लाया गया।


धराली आपदा प्रभावितों को लगातार रेस्क्यू कर जॉली ग्रांट हेलीपैड लाया जा रहा है। इस मुख्य काम में सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर लगा हुआ है। अभी 35 लोगों को जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर चिनूक हेलीकॉप्टर से लाया गया है। इन सभी लोगों को उनके घर सकुशल रवाना किया गया।


धराली आपदा प्रभावितों को लगातार रेस्क्यू कर जॉली ग्रांट हेलीपैड लाया जा रहा है। इस मुख्य काम में सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर लगा हुआ है। अभी 35 लोगों को जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर चिनूक हेलीकॉप्टर से लाया गया है। इन सभी लोगों को उनके घर सकुशल रवाना किया गया। मौके पर रेस्क्यू कर लाये गए लोगों ने आँखों देखा हाल बताया कि धराली गांव के आसपास का क्षेत्र आपदा के कारण पूरी तरह से मलबा बन गया है उसे देखकर मन में एक डर-सा बैठ गया है। ऐसा हमने जीवन में कभी नहीं देखा है। इस वक्त धराली के आसपास का क्षेत्र वीरान पड़ा है। सेना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जिस प्रकार से लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकालने का काम कर रहे हैं। उसके लिए उत्तराखंड की धामी सरकार की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।

bottom of page