top of page

बैराज जलाशय में मिला महिला का शव, पुलिस की जांच शुरू

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 22 सित॰
  • 1 मिनट पठन
ree

ऋषिकेश के बैराज जलाशय में एक महिला की बॉडी दिखाई देने से सनसनी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने जलाशय से बॉडी को बाहर निकाला। गली अवस्था में होने के कारण बॉडी की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर एम्स में रखवा दिया है।


एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि बॉडी करीब एक महीने पुरानी लग रही है। उम्र भी करीब 40 से 50 के बीच की है।


कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि बॉडी की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। 72 घंटे तक एम्स की मोर्चरी में बॉडी रखी रहेगी। उसके बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।


फिलहाल गंगा में डूबने से महिला की मौत होनी प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट कारण पता चल पाएंगे। बता दे कि सुबह चीला पावर हाउस के जलाशय में भी एक महिला की बॉडी मिली थी।

bottom of page