Rishikesh शहर की सुंदरता और स्वच्छता बढ़ाएंगे फव्वारे, जल्द होंगे चालू
- ANH News
- 12 फ़र॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: शहर के चौक-चौराहों पर लगाए गए फव्वारे (वाटर फाउंटेन) न केवल इसकी खूबसूरती बढ़ाएंगे, बल्कि वायु को भी स्वच्छ बनाएंगे। नगर निगम द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत इन फव्वारों का निर्माण पूरा कर लिया गया है और अब जल्द ही इन्हें चालू किया जाएगा।
5.76 करोड़ रुपये खर्च, आगे भी जारी रहेगा कार्य
यह परियोजना वर्ष 2019 में शुरू की गई थी और अब तक इस पर 5.76 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। दिसंबर 2024 में नगर निगम प्रशासन ने नोडल विभागों के साथ बैठक कर 2025 में 4.53 करोड़ रुपये के नए कार्यों की योजना बनाई थी, जिसके तहत शहर में वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर फव्वारे लगाने की योजना बनाई गई।
किन चौकों पर लगाए गए फव्वारे?
योजना के पहले चरण में इंद्रमणि बडोनी चौक, गौरादेवी चौक और आंबेडकर चौक को फव्वारों के लिए चयनित किया गया था। फिलहाल सभी फव्वारों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब विद्युत कनेक्शन लगाया जाना बाकी है। नगर निगम प्रशासन के अनुसार, एक-दो दिनों में कनेक्शन जोड़ दिए जाएंगे और इसके बाद फव्वारों को हर शाम चालू किया जाएगा।
शहर की हवा होगी शुद्ध
फव्वारों के संचालन से न केवल शहर की खूबसूरती बढ़ेगी, बल्कि वायु गुणवत्ता भी बेहतर होगी। वर्तमान में ऋषिकेश का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 76 है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। फव्वारों के शुरू होने से हवा में नमी बढ़ेगी और धूल के कण कम होंगे, जिससे प्रदूषण पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।