top of page

सौरभ जोशी को बार-बार मिल रही जान से मारने की धमकी? पहले भी धमकाया

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 22 सित॰
  • 3 मिनट पठन

अपडेट करने की तारीख: 23 सित॰

ree

देश के मशहूर यूट्यूबर और व्लॉगर सौरभ जोशी, जो उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी हैं, को हाल ही में जान से मारने की गंभीर धमकी मिली है। उनकी लगातार बढ़ती लोकप्रियता, मेहनत से हासिल की गई सफलता और संपत्ति ने उन्हें अपराधियों की नज़र में ला दिया है। मात्र दस महीने के भीतर यह दूसरी बार है जब सौरभ को इस तरह की धमकी मिली है, जिससे उनके परिवार में भय और चिंता का माहौल व्याप्त है। एक बदमाश ने खुद को दिल्ली का छोटा डॉन बताते हुए "भाऊ गैंग" का नाम लेकर उनसे पांच करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है। यह पहली बार नहीं है जब सौरभ को धमकी मिली हो; पिछले साल उन्हें कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई के नाम से जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसे पुलिस ने तत्परता से सुलझा लिया था।


सौरभ जोशी का सफर सामान्य परिवार से शुरू होकर आज सफलता की बुलंदियों तक पहुंचने का मिसाल है। मूलरूप से अल्मोड़ा के रहने वाले सौरभ ने 2017 में पहली बार यूट्यूब पर आर्ट संबंधित वीडियो पोस्ट किए थे। कोविड के दौरान व्लॉगिंग की शुरुआत करने के बाद से अब तक उन्होंने आठ वर्षों में असाधारण सफलता हासिल की है। करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने के साथ उनकी नेटवर्थ भी काफी बढ़ गई है। हालांकि उनकी यह बढ़ती लोकप्रियता कुछ लोगों की नज़र में चुभने लगी है, जिससे उन्हें इस तरह की धमकियां मिल रही हैं।

ree

नवंबर 2024 में बदायूं के रहने वाले उनके एक फैन अरुण कुमार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर धमकी भरा पत्र छोड़ा था, जिसे पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया था। जांच में पता चला कि आरोपी का बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं था, बल्कि उसने यह धमकी सौरभ को डराने के लिए दी थी।


सौरभ अपने परिवार के साथ संयुक्त फैमिली में रहते हैं। उनके पास पोर्श जैसी लग्जरी कार है, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। इसके अलावा उनके पास हमर, फॉर्च्यूनर, थार और इनोवा जैसे महंगी कारें तथा कई कीमती बाइकें भी हैं। व्लॉगिंग की शुरुआत उन्होंने अपने एक दोस्त के सुझाव पर की थी। उनके परिवार में पिता हरीश जोशी, मां हेमा, भाई साहिल, चाचा गिरीश जोशी, चाची रीमा, चचेरे भाई पीयूष और कुनाली तथा दादा-दादी शामिल हैं।


यूट्यूबर सौरभ जोशी विवादों से भी पूरी तरह अछूते नहीं रहे हैं। दिसंबर 2022 में उनके एक बयान ने हल्द्वानी और पूरे उत्तराखंड में खूब चर्चा बटोरी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि आज पूरा उत्तराखंड लोग उन्हें जानते हैं। इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और बाद में उन्होंने वीडियो जारी कर माफी भी मांगी थी। सौरभ ने अपनी पढ़ाई हिसार, हरियाणा से की है, जहां से उन्होंने आर्ट्स में स्नातक की डिग्री हासिल की।

ree

आज सौरभ के यूट्यूब चैनल पर 36.2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं, वहीं इंस्टाग्राम पर उनके लगभग आठ मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनकी आय के मुख्य स्रोत यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक हैं। अब तक उन्होंने यूट्यूब पर 2100 से अधिक वीडियो अपलोड कर चुके हैं, जिनमें से अधिकांश बच्चों और युवा दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। वर्ष 2020 में उन्हें उनकी मेहनत और लोकप्रियता के लिए गोल्डन प्ले बटन भी मिला था।


सौरभ जोशी की कहानी एक साधारण परिवार से लेकर लाखों लोगों के दिलों तक पहुंचने वाले सफर की मिसाल है, लेकिन बढ़ती लोकप्रियता के साथ आई यह धमकियां उनकी सफलता की राह में चुनौती भी साबित हो रही हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है और इस संबंध में कार्रवाई जारी है।

bottom of page