राफ्टिंग के लिए करना पड़ेगा इंतजार, उत्तराखंड में बारिश का कहर अभी भी जारी
- ANH News
- 14 सित॰
- 1 मिनट पठन

ऋषिकेश: राफ्टिंग और एडवेंचर्स के शौकीनों के लिए ऋषिकेश पर्यटकों की पहली पसंद होता है. क्योंकि भारत में रहकर सबसे कम बजट और कई एक्टिविटीज का भंडारा यहाँ देखने को मिलता है. जिसके कारण हर हफ्ते ऋषिकेश की सड़कें पर्यटकों के ट्रैफिक से लबालब रहती हैं. लेकिन अफ़सोस इस बार राफ्टिंग के शौकीनों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि पिछले साल की तरह इस वर्ष भी उत्तराखंड में लगातार बरसाती तूफान और गंगा का बढ़ते जलस्तर को देखते हुए राफ्टिंग पर रोक लगाई है. उत्तराखंड में अभी तक बारिश का कहर लगातार जारी है. जिससे फिलहाल कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
असल में हर बार मानसून सीजन और पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन की ओर से जुलाई और अगस्त माह के लिए राफ्टिंग पर पूरी तरह रोक लगा दी जाती है. जिसके बाद राफ्टिंग 1 सितंबर से पर्यटकों के लिए खोल दी जाती है.
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि राफ्टिंग क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण व्यवसाय है. लेकिन किसी की जिंदगी से नहीं खेल सकते है. जैसे ही गंगा का जलस्तर कम होगा राफ्टिंग शुरू कर दी जाएगी।





