top of page

कोविड मामलों में बढ़ोतरी के बीच प्रदेश में अलर्ट, सभी जिलों को कड़ी निगरानी के निर्देश

  • लेखक की तस्वीर: ANH News
    ANH News
  • 1 दिन पहले
  • 2 मिनट पठन

देश के कुछ राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में पुनः वृद्धि होने के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) द्वारा कोविड रोकथाम के लिए प्रदेश को निगरानी बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों को कोविड संक्रमण के मामलों पर कड़ी नजर रखने एवं आवश्यक तैयारी करने को कहा है।


महामारी की चुनौतियां बढ़ीं, यात्रा और पर्यटन के चलते जोखिम बढ़ा

महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में पिछले एक सप्ताह से कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में जब प्रदेश में चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन अपने चरम पर है, तब यह स्थिति और भी चिंता का विषय बन गई है। विशेष रूप से तीर्थयात्रियों का मुख्य हिस्सा इन राज्यों से आ रहा है, इसके अलावा दुनिया के विभिन्न हिस्सों से भी पर्यटक प्रदेश की यात्रा कर रहे हैं। इससे संक्रमण के फैलाव का खतरा बढ़ जाता है।


स्वास्थ्य सचिव ने दिए कड़े दिशा-निर्देश

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि कोविड संक्रमण के प्रभावी प्रबंधन और रोकथाम के लिए सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थिति अभी सामान्य है, लेकिन कोविड संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी स्तरों पर सजगता बेहद जरूरी है।


जीनोम सीक्वेंसिंग और निगरानी व्यवस्था सुदृढ़

यदि किसी मरीज की जांच में कोविड संक्रमण की पुष्टि होती है तो उसके सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी, ताकि वायरस के नए वेरिएंट की पहचान की जा सके और समय पर नियंत्रण के उपाय किए जा सकें। साथ ही कोविड जांच, संक्रमित मरीजों की संख्या, अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या सहित सभी आवश्यक जानकारियाँ नियमित रूप से IDSP पोर्टल पर दर्ज करनी होंगी, ताकि संक्रमण की निगरानी सटीक और पारदर्शी हो सके।

bottom of page