पूर्व विधायक चैंपियन के बेटे को नोटिस, पुलिस को पेश होने का इंतजार
- ANH News
- 20 नव॰
- 2 मिनट पठन

देहरादून।। पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह पर दर्ज मामले में जांच एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गई है। संभावना जताई जा रही है कि दिव्य प्रताप बुधवार को देहरादून पुलिस के सामने पेश हो सकते हैं। पुलिस की ओर से उन्हें नोटिस भेजकर तीन दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने और जांच में शामिल होने के निर्देश दिए गए थे। यह नोटिस सोमवार को जारी किया गया था।
पूरा मामला पूर्व मुख्य सचिव के बेटे आर. यशोर्धन के साथ मारपीट और लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल कर धमकाने से जुड़ा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। फुटेज में दिखाई दे रहे घटनाक्रम के आधार पर राजपुर थाने में दर्ज मुकदमे की जांच आगे बढ़ रही है। मामले के जांच अधिकारी ने दिव्य प्रताप से पूछताछ के लिए विस्तृत प्रश्नावली तैयार कर ली है, जो मुख्य रूप से सीसीटीवी में दिख रही गतिविधियों की पुष्टि और पूरे घटनाक्रम पर उनका बयान लेने पर केंद्रित है।

पूछताछ के दौरान पुलिस इस बात पर विशेष ध्यान देगी कि दिव्य प्रताप ने अपने लाइसेंसी हथियार का उपयोग कर पीड़ित को धमकाने या आतंकित करने की कोशिश की थी या नहीं, क्योंकि विवेचना के दौरान ऐसे साक्ष्य मिले हैं। इसके अलावा, घटना की गंभीरता को देखते हुए मुकदमे में जोड़ी गई नई धाराओं पर भी उनसे जवाब मांगा जाएगा।
उधर, मामले ने प्रशासनिक स्तर पर भी हलचल मचा दी है। हरिद्वार के जिला मजिस्ट्रेट ने दिव्य प्रताप सिंह को जारी तीनों शस्त्र लाइसेंस दो रिवॉल्वर और एक बंदूक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीएम ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के भीतर यह स्पष्ट करने का निर्देश दिया है कि आखिर क्यों न उनके लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द कर दिए जाएं। मामला फिलहाल जांच के निर्णायक चरण में है, और दिव्य प्रताप की पेशी से पुलिस की कार्रवाई आगे और तेज होने की संभावना है।





