SSC में नकल: ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार अभ्यर्थी, पुलिस को मास्टरमाइंड की तलाश
- ANH News
- 20 नव॰
- 2 मिनट पठन

देहरादून।। मंगलवार को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल परीक्षा के दौरान महादेवी इंटर कॉलेज में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया, जब एक अभ्यर्थी दीपक ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया। आरोप है कि वह इस डिवाइस की मदद से परीक्षा में नकल करने की तैयारी कर रहा था। परीक्षा केंद्र के स्टाफ की सतर्कता के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि ब्लूटूथ डिवाइस उसे परीक्षा केंद्र में ही तैनात सहायक लकी सिंह ने उपलब्ध कराई थी। पुलिस के अनुसार डिवाइस के जरिये दीपक का एक परिचित, जैश, उसे नकल कराने वाला था। इन दोनों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है और नकल गिरोह के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।
उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने और हाल ही में यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले के बाद सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के दावे किए थे, लेकिन परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की एंट्री ने इन इंतजामों की पोल खोल दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि महादेवी इंटर कॉलेज प्रांगण स्थित महादेव डिजिटल जोन में एसएससी के ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा चल रही थी।
सुबह दस बजे पहली पाली शुरू होने के कुछ समय बाद हरियाणा निवासी दीपक परीक्षा कक्ष से बाथरूम जाने का बहाना बनाकर बाहर निकला। जब वह वापस लौटा तो परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों ने उसकी दोबारा तलाशी ली। इसी दौरान उसके पास ब्लूटूथ डिवाइस छिपा हुआ मिला, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
नकल की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली के एसओ प्रदीप पंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच के बाद दीपक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अब इस नकल गिरोह में शामिल लकी सिंह और जैश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। दीपक रोहतक जिले की सांपना तहसील के गांव भैंसरो खुर्द का मूल निवासी बताया जा रहा है।





